Sunday, January 12, 2025
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: एक तरफा प्यार में छात्रा पर हुआ कातिलाना हमला…

SI News Today

यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को एक सिरफिरे ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.

बता दें, कि गोला गोकर्णनाथ इलाके में रहने वाली एमए की छात्रा आज वह काॅलेज की फाइल लेकर प्रोजेक्ट पूरा करने घर से निकली थी. इसी दौरान मोहम्मदी बाईपास पर एक चूड़ी की दुकान पर बैठे अंशू दीक्षित उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.

अंशु दीक्षित ने चूड़ी की दुकान के काउंटर का शीशा तोड़कर लड़की पर ताबडतोड प्रहार कर उसके दोनों हाथों को जख्मी कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.

SI News Today

Leave a Reply