यूपी के लखीमपुर खीरी में शनिवार को एक सिरफिरे ने छात्रा पर जानलेवा हमला कर दिया. घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.
बता दें, कि गोला गोकर्णनाथ इलाके में रहने वाली एमए की छात्रा आज वह काॅलेज की फाइल लेकर प्रोजेक्ट पूरा करने घर से निकली थी. इसी दौरान मोहम्मदी बाईपास पर एक चूड़ी की दुकान पर बैठे अंशू दीक्षित उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
अंशु दीक्षित ने चूड़ी की दुकान के काउंटर का शीशा तोड़कर लड़की पर ताबडतोड प्रहार कर उसके दोनों हाथों को जख्मी कर दिया. इसके बाद गंभीर हालत में लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की का बयान दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में लगी है.