Monday, June 5, 2023
featuredउत्तर प्रदेश

यूपी के मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

SI News Today

यूपी के मुजफ्फनगर के खतौली कस्बे में भाजपा नेता राजा वाल्मीकि की आज सुबह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोहल्ला होली चौक में डेयरी पर बैठे बीजेपी नेता की हत्या को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई। वारदात की खबर फैलते ही हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई और इंद्रा मूर्ति पर जाम लगाया।घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपा विधायक विक्रम सैनी के खिलाफ भी नारेबाजी की गई। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बताया जाता है कि राजा वाल्मीकि भाजपा की जिला कार्यकारिणी में सदस्य और पूर्व नगर महामंत्री रहे हैं।

भाजपा नेता राजा वाल्मीकि के घर सांत्वना देने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पारस जैन पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया तो मौके पर मौजूद लोगों ने चेयरमैन ओर उनके बाउंसरों की जमकर पिटाई। पुलिस ने किसी तरह छुड़ाया। चेयरमैन पारस जैन को हिरासत में लिया गया। अज्ञात स्थान पर की जा रही है पूछताछ। मामले में पुलिस ने सभासद राजू वाल्मीकि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लेकिन भीड़ ने उसे पुलिस से छुड़ाकर वहां से भगा दिया।

SI News Today

Leave a Reply