यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ ने बताया कि सीएम आदित्यनाथ ने नीति आयोग को यूपी बुलाया है ताकि प्रदेश के विकास के लिए योजनाओं पर सलाह ली जा सके।
उन्होंने बताया, 10 मई को नीति आयोगा का एक प्रतिनिधि मंडल आएगा। इसमें भारत सरकार के 7 सेक्रेटरी, 2 प्रिंसिपल सेक्रेटरी और 13 अधिकारी आएंगे। बताया कि भारत सरकार की ओर से करीब 25 लोग आएंगे।
सिद्धार्थ ने बताया, योगी जी जब नीति आयोग की बैठक में दिल्ली गए थे तब आमंत्रित किया गया। हमे उम्मीद है कि फेडरल स्ट्रक्चर के जरिए हम प्रदेश का विकास करने में सफल होंगे।
सिंह ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, सपा ने नारा दिया था कि उत्तर प्रदेश बनेगा उत्तम प्रदेश लेकिन काम नहीं हुआ। हमारा मानना है कि विजन कर रहे हैं लेकिन अगर उसे जमीन पर न उतारा जाए तो मतिभ्रम की स्थिति हो जाती है।
उन्होंने कहा, हमारी ट्रेजरी खोखली है। कहा कि लाल फीताशाही खत्म करनी है। स्वच्छ भारत अभियान के सर्वे की सूची में यूपी की स्थिति खराब होने पर सिंह ने कहा, स्वच्छता सूची में सिर्फ वाराणसी रहा जो चिंता की बात है, इस मुद्दे पर कल हमने मीटिंग भी की है।