Saturday, July 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

योगी सरकार का फरमानः हटाइए सरकारी योजनाओं से ‘समाजवादी’ ठप्पा

SI News Today

यूपी में योगी के निशाने पर अब पूर्व समाजवादी सरकार की योजनाएं भी आ गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब सभी योजनाओं से समाजवादी नाम हटाने को कहा है।बता दें कि इससे पहले एंबुलेंस सेवा से समाजवादी शब्द और राशन कार्ड से अखिलेश यादव की फोटो हटाने का फैसला लिया जा चुका है।

कैबिनेट मिनिस्टर सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि सरकार ने फैसला लिया है कि यूपी सरकार की सभी योजनाओं से समाजवादी शब्द हटाया जाए। क्या होगा नया नाम ?

योगी सरकार ने नए नामकरण के तहत सभी योजनाओं को मुख्यमंत्री के नाम से जोड़ने की योजना बनाई है। समाजवादी की जगह मुख्यमंत्री शब्द लेगा। सभी योजनाएं इसी नाम से होंगी। मसलन मुख्यमंत्री एंबुलेंस सेवा।

नया नही है नाम बदलने का खेल

बता दें कि नाम बदलने का यह नया नहीं है। इससे पहले अखिलेश यादव और मायावती भी ऐसा कर चुके हैं। अखिलेश जब सत्ता में आए तो उन्होंने मायावती सरकार की कई योजनाओं के नाम बदले। इससे पहले मायावती ने भी ऐसा ही किया था और अब भाजपा की योगी सरकार भी उसी राह पर है।

SI News Today

Leave a Reply