Tuesday, May 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी: 50 से अधिक सस्पेंड डॉक्टरों को राज्य सरकार करेगी बहाल…

SI News Today

लखनऊ: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के 50 से अधिक सस्पेंड डॉक्टरों को बहाल करने जा रही है। प्रशासनिक पदों पर लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड हुए इन विशेषज्ञ डॉक्टरों से मरीजों का इलाज करवाया जाएगा। विभागीय जांच पूरी होने तक फिलहाल इन्हें कोई प्रशासनिक पद नहीं दिया जाएगा। सरकार ने इनकी बहाली का निर्णय विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को देखते हुए लिया है।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी ने बताया कि विभाग में करीब 50 से 60 विशेषज्ञ डॉक्टर ऐसे हैं जो विभिन्न कारणों से सस्पेंड चल रहे हैं। इन्हें निदेशालय से संबद्ध किया गया है। प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की बेहद कमी है। इस कमी को देखते हुए अब इनकी बहाली का निर्णय लिया गया है। शीघ्र ही इसके औपचारिक आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि विभागीय जांच पूरी होने तक इनकी ड्यूटी सिर्फ मरीजों के इलाज में लगाई जाएगी। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय ले लिया गया है। इन्हें ऐसी जगह लगाया जाएगा जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की बेहद कमी है।

SI News Today

Leave a Reply