Tuesday, December 3, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

7 साल तक चला अफेयर, फिर पुलिस ने थाने में कराई प्रेमीयो की शादी

SI News Today

अलीगढ़.यूपी के अलीगढ़ में पुलिस थाने में एक प्रेम जोड़े की शादी कराई गई। दरअसल, प्रेमी की शादी की सूचना जैसे ही प्रेमिका को लगी वो प्रेमी के घर पहुंच गई। वहां जमकर हंगामा करने के बाद ये मामला थाने पहुंचा। जहां दोनों की रजामंदी से शादी करवा दी गई। ये है मामला…

– यह मामला अलीगढ़ के सासनीगेट थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले दीपक का 7 साल से सिविल लाइन निवासी श्वेता से अफेयर चल रहा था।
– दीपक की श्वेता से मुलाकात उसकी बुआ के घर पर हुई थी। यहां दोनों ने मोबाइल नंबर शेयर किए और उसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया।
– 7 साल तक चले अफेयर के बाद श्वेता दीपक पर शादी का दबाव बनाने लगी थी। दीपक शादी की बात को टालता रहा।
– तभी दीपक के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।

बारात से पहले पहुंची प्रेमिका
– इस बात की जानकारी जब श्वेता को हुई तो वह अपने प्यार को पाने के लिए दीपक के घर जा पहुंची। जब वह दीपक के घर पहुंची तो यहां उसकी बारात की तैयारी चल रही थी। श्वेता ये देख भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया।
– उसने धमकी दी कि दीपक से शादी न होने की सूरत में वह खुदकशी कर लेगी।
– हंगामा बढ़ने पर पुलिस भी मौके पर आ गई और युवक और युवती को अपने साथ थाने ले गई।

थाने में हुई प्रेमी-प्रेमिका की शादी
– यहां श्वेता ने पुलिस को बताया कि दीपक ने 7 साल तक उसके साथ शादी की बात कहकर अफेयर रखा। इसके बाद श्वेता ने तहरीर भी दे दी।
– श्वेता की तहरीर के बाद पुलिस ने इन दोनों के परिवार से बातचीत की। दोनों के परिवार इनकी शादी के लिए राजी हो गए।
– इसके बाद थाने में ही दोनों की जयमाल डलवाकर शादी करा दी गई। इस दौरान इंस्पेक्टर ध्रुव कुमार समेत अन्य स्टाफ ने दोनों को आशीर्वाद भी दिया।

SI News Today

Leave a Reply