Tuesday, May 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी में भारी बारिश के कारण अब तक हुई 65 लोगों की मौत…

SI News Today
Due to heavy rains in UP, 65 people have died so far ...

यूपी में पिछले कई दिनों से ही भारी बारिश का कहर मंडरा रहा है. लगातार हो रही बारिश में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश के कहर से ये मौतें प्रदेश के 39 जिलों में हुई हैं. बारिश ने सबसे अधिक कहर सहारपुर में बरपाया है. बारिश के कारण होने वाले हादसों में 57 लोग घायल हैं. लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने भी कुछ जिलों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया है.

बारिश में इन 39 जिलों में 28 जानवर भी मारे गए हैं. साथ ही 386 मकान भी क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं. बता दें कि मरने वाले व्‍यक्ति के परिवार को मुआवजे के रूप में चार लाख रुपये, घायलों को 59 हजार रुपये, कच्‍चे व पक्‍के मकान को हुई पूर्णरूप से क्षति की स्थिति में 95 हजार रुपये, आंशिक रूप से हुई क्षति में 5200 रुपये और झोपड़ी के नष्‍ट होने पर 4100 रुपये की सहायता राशि निर्धारित है. बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण 65 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से लेकर शनिवार तक बारिश से जुड़ी घटनाओं में 58 लोग मारे गए थे और 53 लोग घायल हुए थे.

SI News Today

Leave a Reply