थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हत्या करने के आरोप मे अभियुकत अरूण गुप्ता पुत्र मुरारी लाल निवासी आवास विकास कालोनी थाना कोत0 नगर गोण्डा को थाना कोत0 नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/17 धारा 302, भादवि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। विदित हो कि उक्त अभियुक्त पर दिनांक 15.03.2017 को वादी अंतरिक्ष कुमार पाण्डेय पुत्र विजय कुमार पाण्डेय निवासी शर्मा पेट्रोलपम्प निकट बस स्टैण्ड थाना कोत0 नगर गोण्डा के भाई अंशुमान पाण्डेय की हत्या कर देने का आरोप है जिसके सम्बन्ध मे वादी द्वारा उक्त मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। जिसके विवेचना के क्रम मे आज दिनांक 06.04.2017 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
SI News Today > Blog > राज्य > उत्तर प्रदेश > गोण्डा > नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अंशुमान बजाज की हत्या के आरोपी अरुण गुप्ता गिरफ्तार ।

the authorPushpendra Pratap singh
All posts byPushpendra Pratap singh
Leave a reply