Thursday, July 25, 2024
गोण्डा

।।चोर वही बस तरीका नया।।

SI News Today

उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार के कारनामों से नाराज जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सरआँखों पर बिठा लिया। पिछली पूर्ण बहुमत की सरकार इस लहर की आंधी में दहाई के आकड़ों में सिमट गयी। और एक योगी प्रदेश का मुखिया बन बैठा,पूरे प्रदेश को हिला देने वाला यह निर्णय पूरे भारत व पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय रहा। योगी आदित्यनाथ भाजपा के फायर ब्रांड नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। अब एक आशा जगी की जो चोरियां अब तक हुयी उस पर रोक लगेगी व चोर पकड़े जायेंगे। पिछली सरकार में सबसे चर्चित चोरियों में से बालू खनन की चोरी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। गोण्डा जिला अवैध बालू खनन के लिए नईदिल्ली में भी चर्चा में रहा। गोण्डा जिले के कई आला अधिकारी व ठेकेदार व नेता हरित प्रधिकरण के चपेट में आये। इस घटना से जिला प्रसाशन की बहुत किरकिरी हुई। इन तमाम बेइज़्ज़ती के बाद लगा की प्रदेश को अब इन चोरियों से निज़ात मिलेगी। इसी बीच माननीय योगी जी द्वारा खनन की पारदर्शिता को लेकर कई वक्तव्यों की बौछार भी की गयी लेकिन यह बौछार माफियाओं व उनके संरक्षक अधिकारी व नेताओं को भीगा पाने में नाकाम रही। बालू खनन को लेकर नए पैमाने तय किये गए मशीनों की जगह मानवों द्वारा खनन व तीन मीटर तक ही गहराई के खनन का नया नियम बनाया गया। लेकिन यहाँ तो योगी जी की कान और आँख माने जाने वाला प्रसाशन महकमा तो अँधा और बहरा बन कर बैठ गया और पहले की ही तरह मलाई काटने में लग गया। उदाहरण के तौर पर गोण्डा जिले में हो रहे खनन पर पिछले 30/06/2017 को रोक तो लग गयी लेकिन माफियाओं व ठेकेदारों द्वारा चोरी छुपे अवैध बालू खनन का कार्य बरसात में भी आम जनमानस की जान को दांव पर रख कर शुरू कर दिया गया। कभी अवैध रूप से या कभी ग्रामीणों को चन्द रुपये की लालच में फंसा कर या दंबगई के बल पर प्रसाशन को मिला कर खनन आज भी किया जा रहा है।और हमारे द्वारा शासन व् प्रसाशन से अवैध बालू खनन की शिकायत करने पर गजब को चुप्पी देखने को मिली।प्रसाशन की चुप्पी अवैध कार्यों में मिलीभगत को पूर्णतया दर्शाती है। आज की सरकार से मेरा यह सवाल है की आखिर वो तेज़ी कहाँ है जो कुछ महीनो पहले विपक्ष में बैठ कर थी। माननीय योगी जी से कोई यह पूछे की जो मेनिफेस्टो भाजपा का उत्तर प्रदेश के सुसाशन को लेकर था वो क्या ऐसे ही भ्रष्ट अधिकारीयों के बाल पर था।।

SI News Today
Pushpendra Pratap singh

Leave a Reply