Saturday, July 27, 2024
featuredउत्तर प्रदेशउन्नावलखनऊ

उन्नाव औद्योगिक क्षेत्र के दही चौकी में वसूली का फल-फूल रहा है गोरखधंधा

SI News Today

In Unnao Industrial Area’s Dahi Chowki, Illegal money by gatepass is blooming.

     

उन्नाव।

एक तरफ़ जहाँ कुछ तथाकथित पत्रकार को बीते दिनों के चलते अवैध वसूली के मामले में पकड़ कर उन्नाव पुलिस 151 में चालान कर जेल भेज दिया था। उन्नाव पुलिस पत्रकारो को जेल भेज कर अपनी पीठ थपथापा रही है वही दूसरी तरफ़ ख़ुद ही वसूली में संलिप्त्त हैं। आज जब दही चौकी में होमगार्ड वसूली करते नजर आये तो इसकी सूचना पुलिस चौकी की गई। चौकी इंचार्ज से शिकायत करने पर बताया गया कि उक्त कर्मचारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जायेगी, परन्तु सवाल यह हैं कि आख़िर इन सैकड़ों अवैध वाहनों जिन पर रोज़ पशु क्रूरता अधिनियम की धजियां उड़ाई जा रही हैं उन पर कार्यवाही क्यूँ नही?आख़िर प्रशासन इस मामले में ढीला क्यूँ हो जाता हैं या प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध कार्य फल फूल रहा है। उन्नाव पुलिस पर यह बड़ा सवाल बन कर रह गया है- आखिर क्यों नही होती है कार्यवाही ? आखिर क्यों पशु क्रूरता अधिनियम की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है?

इससे पहले भी हमारे न्यूज़ पोर्टल पर इसके क्रूरता के खिलाफ लिखा था तो पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की और मामले में लीपा-पोती करते हुए दबा दिया, जिससे इस तरह के लोगों को अवैध काम करने के लिए खुली छूट मिल गयी।

इससे पहले क्या हुआ यहाँ जानें- उन्नाव में पशु क्रूरता अधिनियम की खुले आम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन मौन

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply