Friday, July 26, 2024
featuredलखनऊ

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने दिया धरना

SI News Today

लखनऊ : किसान आयोग के गठन सहित किसानों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानु) के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान पर मंगलवार को धरना दिया। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा द्वारा फोन पर समस्याओं के निराकरण का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त हो गया।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि कारगर कृषि नीति के अभाव से किसानों की आर्थिक व सामाजिक दशा खराब हो रही है। उन्होंने किसान आयोग के गठन की मांग करते हुए कहा कि उसमें किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। गन्ना किसानों का पूर्ण भुगतान, सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, आलू का समर्थन मूल्य कम से कम एक हजार रुपये करने सहित अन्य मांगों के बारे में उन्होंने किसानों को अवगत कराया। हालांकि शाम को उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया। धरने में राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राजेंद्र प्रसाद शास्त्री, हलीम वारसी, चौधरी दिवाकर सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

SI News Today

Leave a Reply