Friday, November 8, 2024
featuredलखनऊ

डॉ. अखिलेश दास (कांग्रेस के सीनियर नेता ) दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया!

SI News Today

कांग्रेस के सीनियर नेता और यूपी के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के बेटे का बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 61 साल के थे और केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग लॉरी में भर्ती थे। बता दें, वे यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे।
बसपा से लंबे वक्त तक जुड़े रहे
– लखनऊ की बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी (बीबीडी) के चेयरमैन अखिलेश दास यूपीए की सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। वे लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं।
– अखिलेश दास बसपा में राष्ट्रीय महासचिव पद पर रहें हैं। 2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था।
– 2014 के अंत में उन्होंने ये कहकर बसपा छोड़ दी थी कि मायावती ने दोबारा राज्यसभा सांसद बनाने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।

2008 में बने राज्यसभा सांसद
– 1996 में अखिलेश दास पहली बार राज्यसभा सांसद बने। राहुल गांधी से मतभेद के कारण बाद में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद 2008 से 2014 तक अखिलेश बसपा से राज्यसभा सांसद रहे।

SI News Today

Leave a Reply