लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती पर टेप रूपी आधा दर्जन ‘आडियो बम चलाने वाले एमएलसी व बसपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने शास्त्री भवन में उनके दफ्तर पहुंचे। 15 मिनट की इस मुलाकात में सिद्दीकी ने खुद व परिवार पर मंडराते खतरे का उल्लेख कर जेड श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखने की मांग की और कहा कि उन्हें हाईकोर्ट के आदेश पर सुरक्षा का यह घेरा प्राप्त हुआ था। लिहाजा उनकी सुरक्षा में कटौती न की जाए। मुख्यमंत्री उनकी मांग पर विचार व न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
बसपा से निष्कासित होने के बाद नसीमुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस कर आधा दर्जन आडियो टेप सार्वजनिक किये थे। इनमें बसपा सुप्रीमो मायावती को कठघरे में खड़ा किया गया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर सारे राज खोल दिये तो देश नहीं दुनिया में हलचल मच जाएगी। उन्होंने मायावती पर ढेरों गंभीर आरोप लगाये थे। यह भी कहा था कि मायावती के पास अपराधियों का एक गिरोह है, जिसके जरिये वह कुछ भी कर सकती हैैं और इसी के बाद जानमाल की फिक्र जताते हुए सुरक्षा की मांग की थी। सिद्दीकी ने कहा था कि वह योगी आदित्यनाथ से मिलकर सुरक्षा की मांग कर सकते हैैं।