Wednesday, January 15, 2025
featuredलखनऊ

मुस्ल‍िम ने कराया बड़े मंगल पर भंडारा

SI News Today

लखनऊ. पहले बड़ा मंगल के अवसर पर राजधानी में कई जगह भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महानगर की करामात मार्केट में सर्व समाज व्यापार मंडल के सय्यद साहब महमूद और फरहान अहमद की तरफ से पूड़ी-सब्जी और छोले-चावल की स्टॉल लगाई गई। सभी स्टॉलों की तरह यहां भी हनुमान जी का प्रसाद लेने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। इसके अलावा तेलाबाग में राष्ट्रवादी मुस्ल‍िम सभा, यूपी की तरफ से भी भंडारे का आयोजन किया गया था।

SI News Today

Leave a Reply