Wednesday, December 4, 2024
featuredलखनऊ

यूपी पुलिस ने उठाई जापानी राजदूत की गाड़ी, अफसर ने अपनी कार से भेजा

SI News Today

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने सचिवालय पहुंचे जापान के राजदूत केजी हिरामंतु की नो-पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ी बृहस्पतिवार दोपहर ट्रैफिक पुलिस ने उठा ली। वे टैक्सी लेकर सीएम से मिलने पहुंचे थे।
उनसे मिलकर जब वे बाहर निकले तो टैक्सी ड्राइवर ने गाड़ी उठने की बात कही। उनके साथ मौजूद प्रमुख सचिव सूचना ने अफसरों को फोन कर इसकी जानकारी दी तो उनके हाथ-पांव फूल गए।

अफसरों ने आनन-फानन में क्रेन कर्मचारियों को गाड़ी छोड़ने का निर्देश दिया। इस बीच, प्रमुख सचिव सूचना ने जापानी राजदूत को अपनी कार से भेजा।

एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन के मुताबिक, बृहस्पतिवार दोपहर वीवीआईपी मूवमेंट से पहले बापू भवन के पास नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को हटाया जा रहा था। इस बीच, सीएम से मिलने आए जापान के राजदूत प्राइवेट टैक्सी से उतरकर सचिवालय चले गए।

SI News Today

Leave a Reply