Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

यूपी सीएम सचिवालय में दिल्ली से नौ बड़े अफसर भेज रहा पीएमओ! योगी आदित्य नाथ पर नरेंद्र मोदी की निगरानी?

SI News Today

केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सचिवालय नौ वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसरों को भेजने की योजना बना रही है। माना जा रहा है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ऐसा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कर रही है। सूत्रों ने कहा कि इन नौ अफसरों का चुनाव प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से किया गया है। उत्तर प्रदेश भेजे जा रहे सभी नौ अफसरों का औपचारिक प्रस्ताव कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (Department of Personnel & Training) ने 12 अप्रैल को कैबिनेट सचिवालय को भेज दिया था, लेकिन अभी तक शॉर्टलिस्ट किए गए अफसरों की सहमति ना मिलने के कारण इसमें देरी हो रही है।

सूत्रों ने बताया कि नौ में से दो अफसरों में निजी कारणों के चलते राज्य में वापसी करने से मना कर दिया है। शॉर्टलिस्ट किए गए सभी अफसर उत्तर प्रदेश कैडर के हैं। केंद्र में यह मुख्यतौर पर संयुक्त सचिव रैंक पर हैं, इसका सीधा मतलब है कि यूपी में उन्हें अलग-अलग विभाग का सचिव या प्रमुख सचिव बनाया जा सकता है। वर्तमान में इन्हें कैबिनेट सचिवालय, वाणिज्य मंत्रालय, मानव संसाधन विकास, खाद्य, कपड़ा, स्वास्थ्य और आयुष विभाग मिले हुए हैं। इसके अलावा एक अफसर UIDAI और एक अन्य MMTC Ltd में है।

सरकार बनने के बाद सीएम योगी तीन बड़े प्रशासनिक फेरबदल कर चुके हैं, इसके बावजूद उन्होंने राज्य सचिवालय में सिर्फ चार असफर नियुक्त किए। सबसे बड़ा फेरबदल गुरुवार (27 अप्रैल) को देखने को मिला। गुरुवार को योगी सरकार ने एक झटके में 84 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें 62 जिलों के डीएम के अलावा कई विभागों के सचिव रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। इससे ठीक एक हफ्ता पहले 21 अप्रैल को 12 IPS अधिकारियों का तबादला किया गया था, सुलखान सिंह नए डीजीपी बने थे और जावीद अहमद को PAC की कमान दी गई थी।

SI News Today

Leave a Reply