Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

राष्ट्रपति चुनाव: योगी ने डाला वोट!

SI News Today

लखनऊ: राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार को लखनऊ के विधानसभा में सुबह 10 बजे से वोट‍िंग शुरू हुई। वोट शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे। वोट डालने पहुंचे सीएम योगी आद‍ित्यनाथ ने कहा, ”एनडीए कैंड‍िडेट रामनाथ कोव‍िंद भारी बहुमत से जीतेंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है। ये उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि उत्तर प्रदेश को पहली बार राष्ट्रपति देने का गौरव प्राप्त हो रहा है।” वोट डालने पहुंचे श‍िवपाल यादव ने कहा, ”हमारे ज्यादातर व‍िधायक रामनाथ कोव‍िंद को वोट कर रहे हैं। मैं नेताजी के इशारे पर काम करता हूं।” बता दें, जहां श‍िवपाल खेमा कोविंद का सपोर्ट कर रहा है तो वहीं अख‍िलेश यादव पक्ष के लोगों का कहना है क‍ि वे मीरा कुमार को सपोर्ट कर रहे हैं।

ये लोग भी वोट डालने पहुंचे…
– इसके अलावा ड‍िप्टी सीएम केशव मौर्य, डॉ. द‍िनेश शर्मा, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, बसपा से व‍िधायक रामवीर उपाध्याय, रुदौली से बीजेपी व‍िधायक राम चंद्र यादव, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मुख्तार अंसारी भी वोट डालने पहुंचे।

नेताओं का र‍िएक्शन…
# अमनमण‍ि त्रिपाठी- जिसको मुख्यमंत्री वोट देंगे, उसी को मैं भी दूंगा।
# केंद्रीय मंत्री उमा भारती-रामनाथ कोविंद की जीत पक्की है। देखना है क‍ि अंतर कितने का होगा।
# बसपा विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा- हमारे सभी 19 विधायक एकजुट हैं। हमारा वोट मीरा कुमार को जाएगा।

#बसपा चीफ मायावती-दोनों ओर से दलित वर्ग के उम्मीदवार हैं। कोई भी जीते, मुझे खुशी होगी। दलित उम्मीदवार बसपा की ही देन है।
# सपा राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल-अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा मीरा कुमार को समर्थन दे रही है।

# कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या-रामनाथ कोविंद के टक्कर में कोई नहीं है। वोटिंग को लेकर विधायकों में उत्साह है। रामनाथ भारी मतों से जीत रहे हैं।
# ड‍िप्टी सीएम केशव मौर्य-रामनाथ कोविंद के समर्थन में वोट क‍िया है। उन्हें अग्रिम बधाई। विपक्षी विधायकों से अपील करूंगा क‍ि वे यूपी के लाल को वोट दें।

रात में बैलट बाॅक्सेज जाएंगे द‍िल्ली…
– चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद रात की फ्लाइट से बैलट बॉक्सेज को सील कर सहायक रिटर्निंग अफसर हवाई जहाज से दिल्ली ले जाएंगे। वोटिंग में नामित सदस्यों के अलावा विधानसभा के बाकी मेंबर, लोकसभा और राज्यसभा के मेंबर हिस्सा लेंगे। पूरे चुनावी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी।

पेन, मोबाइल जैसी चीजों को करना होगा जमा…
– वोटर्स को वोटिंग साइट पर एंट्री करने से पहले सहायक रिटर्निंग अफसर के पास अपना पेन और मोबाइल फोन आदि जमा करना होगा। वोटिंग के लिए किसी अन्य पेन का इस्तेमाल करने पर वोट अवैध घोषित हो जाएगा।

– वोटिंग पूरी तरह से गोपनीय होगी और वोटर्स किसी पोलिंग एजेंट को भी वोट नहीं दिखा सकेंगे। वोटिंग की निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अरुण कुमार संयुक्त सचिव भारत सरकार को प्रेक्षक और विजय कुमार पांडेय निदेशक विधि निर्वाचन आयोग को विशेष प्रेक्षक अप्वाइंट किया है।

UP के विधायकों के वोटों मूल्य सबसे ज्यादा
– राज्य विधानसभाओं में यूपी के विधायकों का सबसे ज्यादा वोट मूल्य 83 हजार 824 है। ये प्रति विधायक 208 वोटों का आंकड़ा है। लोकसभा और राज्यसभा मेंबर्स के वोट का मूल्य 708 है। वहीं, सिक्किम विधानसभा में सबसे कम मत मूल्य 224 है और ये प्रति विधायक 7 वोटों का आंकड़ा है।
ऐसे हुआ था वोटिंग का रिहर्सल

– सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा, बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल की उपस्थिति में रविवार को शुरू हुए रिहर्सल में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मुख्य सचेतक वीरेंद्र सिंह सिरोही और राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने सुपरवाइजर की भूमिका निभाई।

– विधायकों को वोट डालने के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। बैलट बॉक्स अलग-अलग काउंटर पर रखे गए थे। इस दौरान बताया गया कि कैसे वोट डालना है। सोमवार को होने वाली वोटिंग के लिए 10 सुपरवाइजर तय किए गए हैं।

क्या कहना है एक्सपर्ट का?
– पॉलिटिकल एक्सपर्ट के. विक्रम राव ने कहा, ”बीजेपी का जीतना तय है। हजारों के वोटों में वोट खिसकने का अक्सर डर बना रहता है। अपोजिशन ने प्रचार-प्रसार में बहुत मेहनत की है, लेकिन बीजेपी का पलड़ा ज्यादा भारी है।’

रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी…
– रामनाथ कोविंद के पास करीब 62 फीसदी वोट हैं। कोशिश 66 फीसदी समर्थन जुटाने की है। करीब 30 से ज्यादा दल कोविंद को सपोर्ट कर रहे हैं।

– वहीं, अपोजिशन की कैंडिडेट मीरा कुमार के पास 27 फीसदी वोट हैं। मीरा कुमार को कांग्रेस सहित 18 दलों का समर्थन मिला है।

कब होगी वोटों की गिनती?
– 20 जुलाई को वोटों की गिनती होनी है। 25 जुलाई को शपथ ग्रहण समारोह होगा। देश के चीफ जस्टिस नए राष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply