लखनऊ: इंदिरा नगर के सेक्टर सी में शुक्रवार देर शाम हाई वोल्टेज के कारण बिजली के उपकरण फुंक गए। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली घर पहुंचकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी अभियंताओं ने संज्ञान नहीं लिया।
सेक्टर सी में रहने वाले मुकुल पांडे और इकबाल खान के घर के बिजली उपकरण हाई वोल्टेज के कारण फुंक गए। पीड़ितों के मुताबिक शाम को अचानक तेज वोल्टेज आने से कई लोगों की टीवी, फ्रिज, एलईडी व पंखे फुंक गए हैं। पूरे मामले की जानकारी अभियंताओं को देने के बाद सप्लाई दुरुस्त करवाई जा सकी। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने मुआवजे की मांग की है।
पीड़ित मुनमुन द्विवेदी, मुरली धर, शांति सिंह, आरती, रजिया, भुवनेश्वर प्रसाद ने आरोप लगाया कि उनके यहां एसी, पंखे, फ्रिज, ट्यूब लाइट, एलईडी बल्ब फुंक गए हैं। पीडि़तों के मुताबिक पिछले तीन दिन से यह समस्या बनी हुई थी। उपभोक्ताओं ने इंदिरा नगर सेक्टर 14 स्थित बिजली घर पहुंचकर हंगामा भी किया। इस दौरान अभियंताओं ने तर्क देने का प्रयास किया लेकिन उपभोक्ताओं ने कर्मियों व अभियंताओं को खूब खरी खोटी सुनाते हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग दोहराई।