Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ मेट्रो के एक और स्टेशन की टनल‍िंग का काम शुरू….

SI News Today

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) ने गुरुवार को सचिवालय से हुसेनगंज तक अपनी टनल बोरिंग मशीन ‘गोमती’ और ‘गंगा’ से टनलिंग का काम शुरू कर द‍िया है। बता दें, डायरेक्टर दलजीत सिंह द्वारा मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों, इंजीनियर्स, एलएमआरसी के जनरल कन्सलटेन्ट्स के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ शुभ पूजा समारोह सम्पन्न करने के बाद यह कार्य प्रारम्भ क‍िया। 600 मीटर का ये काम दिसम्बर में पूरा हो जाएगा।

– मेट्रो के डायरेक्टर दलजीत सिंह ने बताया, टनल बोरिंग मशीन ‘गोमती’ ने 600 मीटर सचिवालय से हुसेनगंज तक अपलाइन का खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया। इस टनलिंग का काम दिसम्बर 2017 तक पूर्ण हो जाएगा। हम तेजी से काम कर रहे हैं। पूरी टीम 24 घंटे लग कर काम कर रही है।

– उम्मीद है कि अगले चार सप्ताह में दूसरी टनल बोरिंग मशीन ‘गंगा’ सचिवालय से हुसेनगंज के बीच 610 मीटर की डाऊन लाइन में भी खुदाई का कार्य प्रारम्भ करेगी। 2 साल में पूरे लखनऊ में मेट्रो चलाने का प्लान है।

SI News Today

Leave a Reply