Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

लखनऊ: सपा MLA से पूछताछ, 49 लोग जांच के घेरे में

SI News Today

लखनऊ: यूपी विधानसभा में PETN एक्सप्लोसिव मिलने के बाद सिक्युरिटी का हर एंगल से रिव्यू किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर शुक्रवार की रात और शनिवार को एटीएस की टीम ने विधानसभा के सिक्युरिटी इंतजामों की जांच की। पता चला कि सदन के अंदर लगे 6 CCTV कैमरों को सेशन शुरू होने से महज आधे घंटे पहले ही चालू किया जाता है। इनमें से पांच कैमरों से नजर रखी जाती है, जबकि एक कैमरे से रिकॉर्डिंग की जाती है। उधर, इस मामले में जांच एजेंसियों की राडार पर 9 विधायक और 40 कर्मचारी हैं। इन सबसे पूछताछ होगी। एसपी के विधायक मनोज पांडेय से 15 मिनट पूछताछ की गई। सिक्युरिटी में बड़ी चूक सामने आई…

– एटीएस की जांच में शनिवर को विधानसभा की सुरक्षा में हो रही बड़ी चूक का सामने आई है। जांच में पता चला है कि सदन के अंदर लगे कैमरों को बंद रखा जाता है, जबकि सुरक्षा के लिहाजा से कैमरों को 24 घंटे चालू रहना चाहिए। अंदर लगे छह CCTV कैमरों को सेशन शुरू होने से महज आधा घंटे पहले ही शुरू किया जाता है। उससे पहले सदन के अंदर कौन आया, कौन गया इस बात की जानकारी इन कैमरों से नहीं हो सकती। यही वजह है कि एक्सप्लोसिव मिलने के तीन दिन बीत जाने के बाद भी एटीएस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।

– सूत्रों का कहना है कि उसे कुछ फैक्ट्स हाथ जरूर लगे हैं, जिनके सहारे वह मामले की तह तक जाने में लगी है।

9 विधायक, 32 विधानसभा रक्षक और 8 कर्मचारियों समेत 49 लोगों से पूछताछ
– सूत्रों के मुताबिक, नेता विपक्ष रामगोविंद चौधरी के पीछे एक सीट छोड़कर विस्फोटक पदार्थ मिला था। ऐसे में उस सीट के आसपास बैठने वाले 9 विधायकों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई है। शनिवार को एटीएस ने एसपी विधायक मनोज पांडेय से उनके आवास पर 15 मिनट पूछताछ की।

– वहीं, 32 विधानसभा रक्षक और फोर्थ क्लास के 8 कर्मचारियों को जांच के घेरे में रखा गया है। इनमें से कुछ से पूछताछ हो गई है। कुछ से अभी होना बाकी है। बता दें कि सभी विधानसभा रक्षक स्पीकर के अंडर में काम करते हैं।

ATS ने किया मॉक ड्रिल
– सीएम योगी के सख्त होने के बाद विधानसभा की सुरक्षा में लगी एटीएस की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) एक्टिव हो गई। शनिवार को करीब 20 कमांडों के साथ क्यूआरटी टीम ने विधानसभा का कोना-कोना खंगाला। साथ ही विधानसभा के अंदर एक मॉक ड्रिल भी किया। इस ड्रिल में पुलिस फोर्स के अलावा दमकल विभाग भी शामिल हुआ। मॉकड्रिल में क्यूआरटी ने किसी भी आतंकी वारदात या ऐसी किसी भी अटैक से निपटने के लिए जोर आजमाइश की।

सभी गेट पर बनेंगे बंकर, 3 टीम करेगी निगरानी: एसपी एटीएस
– एसपी एटीएस प्रभाकर चौधरी ने कहा- ”अब विधान सभा सत्र के दौरान एटीएस की 3 टीम निगरानी करेगी। आम दिनों में भी एटीएस की एक टीम विधानसभा में मौजूद रहेगी। शनिवार को एटीएस की टीम ने विधानसभा के सभी इंट्री पॉइंट को चेक किया है। इसके साथ ही सभी गेट पर बंकर बनने के ऑर्डर दिए गए हैं।”

एक्स्प्लोसिव मिलने का क्या है मामला?
– यह मामला 12 जुलाई का है। क्लीनिंग स्टाफ को यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी की सीट के पास कागज की पुड़िया में एक्सप्लोसिव मिला। इसके बाद सीएम ने गुरुवार शाम 4 बजे डीजीपी, प्रिंस‍िपल सेक्रेटरी, असेंबली सेक्रेटरी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर सह‍ित कई सीन‍ियर अफसरों की इमरजेंसी मीट‍िंग बुलाई। शुक्रवार सुबह योगी ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले इसी बारे में खुलासा किया।

SI News Today

Leave a Reply