बसपा से निकाले गए पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल करने की मांग की। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से जान का खतरा बताया है।
सिद्दीकी सोमवार शाम करीब सात बजे एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, पूर्व विधायक ओपी सिंह, प्रदीप सिंह व इरशाद खां तथा अधिवक्ता सईद सिद्दीकी के साथ मुख्यमंत्री से मिलने एनेक्सी पहुंचे।
मुलाकात के बाद सिद्दीकी ने बताया कि यह शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपनी सुरक्षा चिंता से अवगत कराया और पूर्व में मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा बहाल करने का आग्रह किया।