Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

1981 बैच के IAS राजीव कुमार बने UP के नए मुख्य सचिव

SI News Today

लखनऊ.1981 बैच के सीनियर IAS राजीव कुमार को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। गुरूवार को उन्होंने एनेक्सी में पदभार संभाला। बता दें, मुख्य सचिव राहुल भटनागर की विदाई हो गई है। सीएम योगी की पसंद पर केंद्र ने यूपी कैडर के आईएएस राजीव कुमार को सचिव जहाजरानी के पद से रिलीव किया है। इससे पहले बुधवार को लखनऊ पहुंचे राजीव कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी।

कौन हैं राजीव कुमार
– बुलंदशहर के रहने वाले राजीव कुमार फिरोजाबाद, मथुरा समेत कई जिलों के डीएम रहे हैं।
– प्रमुख सचिव ग्राम विकास के साथ-साथ उन्हें लंबे समय तक केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में भी तैनात रहने का अनुभव है।

– हालांकि, उनका कार्यकाल अब सिर्फ एक साल बचा है। यही वजह थी कि वह यूपी नहीं आना चाहते थे।
ये नाम भी थे चर्चा में
– राजीव कुमार अपनी सकारात्मक छवि को लेकर यूपी नहीं आना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हें मना लिया गया।

– जबकि इनसे पहले 1981 बैच के ही अनिल स्वरुप का नाम भी मुख्य सचिव की रेस में था।
– वहीं, इनसे सीनियर 1980 बैच के शैलेश कृष्णा का भी नाम चर्चा में था, लेकिन उनकी तबियत खराब है।

क्यों हटाए गए राहुल भटनागर
– दरअसल, रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस जांच की आंच मुख्य सचिव राहुल भटनागर तक पहुंच सकती है। क्योंकि उस वक्त वे प्रमुख सचिव वित्त थे। इनके थ्रू ही रिवर फ्रंट के सारे बजट पास किए गए थे।

– साथ ही माना जा रहा है कि योगी सरकार में तीन महीनों के कार्यकाल में भी राहुल भटनागर खरे नहीं उतर पाए हैं।

– कुछ अधिकारीयों के साथ-साथ गन्ना किसानों ने भी राहुल भटनागर की शिकायत सीएम योगी से की है।
– जिसके बाद से ही यूपी के मुख्य सचिव के लिए किसी तेज तर्रार अफसर की तलाश शुरू हो गयी थी।

SI News Today

Leave a Reply