Friday, March 28, 2025
featuredलखनऊ

5000 लोगों के साथ अखिलेश सेल‍िब्रेट कर रहे रामगोपाल का बर्थडे

SI News Today

सैफई.सपा के महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो.रामगोपाल यादव आज अपना 71वां बर्थडे मना रहे हैं। सैफई में 5000 लोगों के साथ अखिलेश यादव इनका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। यादव परिवार में एक बार फिर दूरियां साफ नजर आईं। इस कार्यक्रम में मुलायम और शिवपाल नदारद रहे।

– अखिलेश ने रामगोपाल को शॉल देकर जन्मदिन की बधाई दी। मंच पर अखिलेश के साथ रामगोपाल और पार्टी के बड़े नेता शामिल हुए। इनमें रामगोविंद चौधरी, अहमद हसन, नरेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, बलराम यादव जैसे लोग शामिल हुए।

– सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव और शिवपाल लखनऊ में ही हैं।
– बता दें, आज संसद में प्रो.रामगोपाल ने 25 साल पूरे किए हैं।

SI News Today

Leave a Reply