Saturday, July 27, 2024
featuredलखनऊ

UP में अगले 48 घंटों में तेज बारिश, हाई अलर्ट जारी

SI News Today

लखनऊ. यूपी की राजधानी समेत गोरखपुर, इलाहाबाद और सुल्तानपुर में बुधवार को देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। मौसम विभाग ने बीते कुछ दिनों से यूपी में हो रही बारिश को देखते हुए दस डिस्ट्रिक्ट में हाई अलर्ट जारी किया है। जिन डिस्ट्रिक्ट को अलर्ट पर रखा गया है। वे सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में शामिल है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 48 घंटों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। पूर्वोतर रेलवे को भी लेटर भेज कर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।

सबसे ज्यादा बारिश चुर्क में
– मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक़ गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश सोनभद्र के चुर्क में हुई है। यहां बारिश 104.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के आधिकारियों के मानें तो इससे पहले चुर्क में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई। आने वाले कुछ दिनों में चुर्क में इस तरह की बारिश दोबारा से होने की संभावना है।

इन डिस्ट्रिक्ट में जारी किया गया अलर्ट
01.बहराइच
02.बलरामपुर
03.गोंडा
04. लखीमपुर खिरी
05. कुशीनगर
06. महराजगंज
07. मुजफ्फरनगर
08.शाहजहापुर
09. श्रावस्ती
10. सिद्धार्थनगर
गुरूवार को प्रमुख शहरों में बारिश के आंकड़े
शहर    बारिश (मिलीमीटर)
लखनऊ    36.2
इलाहाबाद    59.9
बहराइच    67.2
गोरखपुर    65.6
सुल्तानपुर    30.8
10 डिस्ट्रिक्ट में हाई अलर्ट जारी: डायरेक्टर मौसम विभाग
– मौसम विभाग के डायरेक्टर जेपी गुप्ता के मुताबिक़ अगले 48 घंटों में यूपी के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए दस डिस्ट्रिक्ट में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

SI News Today

Leave a Reply