Thursday, November 28, 2024
featuredउत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बाढ़ : पंद्रह गांव में आई बाढ़, मची तबाही

SI News Today

Moradabad floods : floods in fifteen villages, devastation

   

यूपी में मुरादाबाद के गांवों में बाढ़ की कहर से लोगों को जीना हुआ हराम। जहां एक तरफ लोग बुखार से पीड़ित है तो वहीं दूसरी तरफ पशुओं की मौत हो रही है। चारों तरफ पानी भरा होने की वजह से आस-पास से भी संपर्क टूट गए हैं। न जाने कितने घर बेघर हो चुके हैं और खाने को भी लाले पड़े हैं। कुछ गांव तो ऐसे हैं जहां पर तैर के जाना पड़ता है। बढ़ती बीमारियों के चलते झोलाछाप डॉक्टर ही भगवान बन चुके हैं।

हर तरफ बस फसलों की तबाही नजर आ रही है और अफसरों व नेताओं की इसकी जरा सी भी फिकर नही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ह्रदयपुर में कई परिवार बेघर होकर स्कूल में शरण लए हैं। उन्हें वहां पर खाना तो मिल रहा है पर इलाज नही। यहां तक कि बुखार से तपते हुए बच्चों को भी दवाईयां नसीब नही रही है।

सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि जिलाधिकारी के कहने के बाद वहां पर लगातार बेघर लोगों को खाना खिलाया जा रहा है। और 74 लोगों के लिए प्रत्येक दिन स्कूल में खाना पकाया जाता है। जल्द ही बेघरों को जमीन मुहैया करवाई जाएगी। जिसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास से उनके मकान बनाए जाएंगे।

SI News Today

Leave a Reply