On the tenth of the martyrs, Expressed rage by head shave.
बाइट – हनुमान प्रसाद मिश्र, अध्य्क्ष, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ।
14 फरवरी पुलवामा आतंकी हमले में शह को उनकी दसवीं पर किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के बैनर तले तमाम कार्यकर्ताओ ने गांधी प्रतिमा जीपीओ पर अपने बाल मुड़वाकर शोक व्यक्त किया व जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।
इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद मिश्र ने शहीदो के परिवार से संवेदनाएं प्रकट की तो वही देश की जनता से अपील भी की है कि कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकी हमले से पूरे देश मे शोक की लहर है व इस हमले को हिन्दुमुस्लिम/अलगाववादी रूप न दिया जाये साथ ही ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाये ।