Organized Miss Lucknow Queen 2019 Grand Finale.
लखनऊ की मशहूर फैशन ब्लॉग कम्पनी विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के बैनर तले फीनिक्स मॉल में स्तिथ कैरीज़ कैफे में मिस लखनऊ क्वीन 2019 ग्रांड फ़िनाले का आयोजन किया गया जिसमें तमाम मॉडल कॉन्टेस्ट ने हिस्सा लिया, रैप्म पर कैट वॉक, डांस, सिंगिंग प्रोग्राम का मुख्य हिस्सा रहे । इस मौके पर लखनऊ की जानीमानी हस्तियां शामिल हुई, तो वहीँ सबमें मिस क्वीन का खिताब प्रेरणा कंचन ने अपने नाम किया। इस पर प्रेरणा ने विपिन प्रिंयका को धन्यवाद देते हुये खुशी जाहिर की। वही कार्यक्रम में आये सभी मुख्य अतिथियो सभी मॉडलों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तो इसी के साथ अथित के रूप में शिरकत शुभांगी ने भी अपने विचार प्रकट किये।
बाइट – प्रेरणा कंचन,मिस लखनऊ विनर मॉडल।
बाइट – शुभांगी, सुपर मॉडल एशिया।
Reporter- Khurshid Alam