Press conference held on the occasion of the Miss Lucknow Queen 2018 competition
#Lucknow #UttarPradesh #PhoenixMall #Alambagh #Faishon #MissLucknowQueen
लखनऊ के आलमबाग स्थित फीनिक्स यूनाइटेड मॉल के थर्ड फ्लोर पर में कैरीज़ लाउन्ज & कैफे में मिस लखनऊ क्वीन 2018 के 6 ग्रैंड फाइनलिस्ट के साथ प्रेसमीट का आयोजन हुआ उस मौके पर फैशन इंडस्ट्री की तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद रही तो वहिं फाइनलिस्ट मॉडलों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।
आपको बता दे मिस लखनऊ क्वीन लखनऊ का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है और इस मौके पर जजेज के रूप में शामिल करन ने बताया मिस लखनऊ क्वीन अपने आखरी पड़ाव पर है और अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही फाइनल फैशन शो लांच किया जायेगा और अब तक हुये हमारे सारे फैशन शो को जनता ने पसन्द किया है इसी कड़ी में आगे बताया की लड़कियों की छिपी प्रतिभा निखारना ही हमारा मकसद है और लड़कियां किसी से कम नही होती।
इसी मौके पर शो के आयोजक मुजम्मिल ने कहा इस प्रेसमीट मे फाइनलिस्ट मॉडलों को इंट्रोड्यूस कराया गया है जिन्हें फाइनल शो में मौका दिया गया है इस शो के जरिये लखनऊ की मॉडलों को प्रमोट करना है । वहिं इस मौके पर चयनित हुई सभी मॉडलों ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये।
Reported by – खुर्शीद आलम (पत्रकार)