Thursday, November 14, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

अप्रैल से लाल रंग में मिलेगा Apple iPhone का ये स्पेशल एडिशन

SI News Today

दिल्ली : iPhone के चाहने वालों के लिए आईफोन निर्माता कंपनी Apple ने iphone 7 और iPhone 7 Plus का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. इन नए वैरिएंट का कलर रेड है. ऐसा पहली बार है जब कंपनी ने लाल रंग का आईफोन लॉन्च किया है. ऐपल अप्रैल से भारत में इस विशेष संस्करण ‘रेड’ की बिक्री शुरू करेगी.

ऐपल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने बयान में कहा कि शानदार रेड फिनिश वाला हमारा विशेष आईफोन संस्करण रेड के साथ हमारी भागीदारी की सबसे बेहतरीन पेशकश है. हम इसे अधिक समय तक ग्राहकों के हाथों से दूर नहीं रख सकते.

आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस (उत्पाद) रेड विशेष संस्करण 128जीबी और 256 जीबी माडलों में उपलब्ध होंगे. इनकी शुरआती कीमत 82,000 रुपये होगी.

SI News Today

Leave a Reply