Thursday, July 25, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

गूगल के मोबाइल बिजनेस को ‘चमकाएंगे’ HTC के इंजीनियर, जानिए…

SI News Today

गूगल ताइवान की कंपनी एचटीसी कॉर्पोरेशन की इंजीनियरिंग और डिजाइन टीम को खरीदने के लिए तैयार हो गया है. यह सौदा 1.1 बिलियन डॉलर में होगा. यह डील कैश में होगी. बता दें कि गूगल पिक्सल स्मार्टफोन बनाने के लिए कर्मचारियों की टीम बना रहा है. इसमें एचटीसी के इंजीनियर और डिजाइनर उसकी मदद करेंगे.

इस सौदे के जरिए गूगल पिक्सल स्मार्टफोन के प्रोडक्शन और सेल को बढ़ाना चाहता है. ताकि वो ऐपल के बिजनेस को टक्कर दे सके. गूगल हार्डवेयर के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट रिक ओस्टरलोह का कहना है कि इस सौदे से हम उत्साहित हैं. एचटीसी की टीम गूगल के हार्डवेयर ऑर्गनाइजेशन के साथ मिलकर काम करेगी. रिक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात को लिखा है.

बता दें कि इससे पहले गूगल ने 2012 में मोटोरोला को 12.5 अरब डॉलर में खरीदा था. इसके बाद गूगल ने मोटोरोला को 2014 में लेनोवो को 2.91 अरब डॉलर में बेचा था. एचटीसी काफी लंबे वक्त से घाटे में चल रही थी. अपने कई डिवाइसों को लॉन्च करने के बाद भी मार्केट में एचटीसी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी. अब एचटीसी के इंजीनियर गूगल के हार्डवेयर टीम के साथ मिलकर इसके बिजनेस को चमकाएंगे.

SI News Today

Leave a Reply