Thursday, March 28, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

तो ये है जिओ का buy one get one free offer, एक साल के लिए फ्री में मिल रहा 120 जीबी 4 जी डेटा

SI News Today

1 मार्च को जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख है। इससे पहले कंपनी ने कई ऑफर्स की घोषणा कर दी है। जियो की प्राइम मेंबरशिप लेना जरूरी नहीं है। प्राइम मेंबरशिप लिए बिना भी आप जियो की सेवाअों का फायदा उठा सकते हैं। अगर आप प्राइम मेंबर नहीं बनते हैं तो आपको जियो प्राइम मेंबर्स की अपेक्षा रिचार्ज कराने पर कम डेटा मिलेगा। अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं और अपने जियो के नंबर को 149, 303 और 499 रुपये से रिचार्ज कराते हैं तो आपको कंपनी एक्ट्रा डेटा दे रही है। इन रिचार्ज पर कंपनी बाई वन गेट वन का ऑफर दे रही है। अगर आप प्राइम मेंबर हैं और 149 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसमे 51 रुपये का रिचार्ज मुफ्त मिलेगा। मतलब इसमें आपको 28 दिन के लिए 1 जीबी ज्यादा डेटा मिलेगा। अगर आप 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 201 रुपये का रिचार्ज फ्री मिलेगा। 303 रुपये के रिचार्ज पर आपको 28 दिन के लिए एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा मिलेगा। अगर आप 499 का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 28 दिन के लिए 10 जीबी फ्री डेटा मिलेगा।

अगर आप 303 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो एक्ट्रा 5 जीबी डेटा 1 अप्रैल को आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। 303 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिन तक रोजान 1 जीबी डेटा मिलेगा। यह डेटा आपकी डेली 1 जीबी हाई स्पीड लिमिट में शामिल नहीं होगा। इस 5 जीबी डेटा का आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अगर चाहें तो इस ऑफर मे एक से ज्यादा रिचार्ज भी करा सकते हैं। मतलब अगर आप पूरे साल का रिचार्ज एकसाथ कराना चाहते हैं तो वह भी करा सकते हैं। मान लीजिए आप 303 रुपये के 12 रिचार्ज एकसाथ कराते हैं तो आपको अगले 336 दिन तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।

आपको इसमें रोजाना 1 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा और उसके बाद स्पीड 128Kbps की हो जाएगी। साथ ही हर 28 दिन के बाद एक्स्ट्रा 5 जीबी डेटा भी आपके अकाउंट में क्रेडिट होता रहेगा। इसमें आपको कुल 60 जीबी फ्री डेटा मिलेगा। अगर आप 499 रुपये वाले 12 रिचार्ज को एक साथ करा लेते हैं तो आपको एक साल के लिए 120 जीबी डेटा फ्री में मिलेगा। इसके अलावा 336 दिन तक रोजाना 1 जीबी फ्री हाई स्पीड डेटा भी मिलता रहेगा। रिलायंस जियो के सभी रिचार्ज पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग है।

SI News Today

Leave a Reply