Saturday, July 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे मोबाइल, डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी…

SI News Today

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर सस्ते स्मार्टफोन्स की सेल चर रही है। इस सेल में 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 10 फीसदी का डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है। इसके अलावा फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। किस फोन पर कितने रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। यह सेल 4 सितंबर तक चलेगी। इसमें सबसे सस्ता स्मार्टफोन 2,999 रुपये में मिल रहा है।

इसके Ivooomi Me4, Intex Aqua 4A, Elite Star और Sansui Horizon 1 को 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Ivoomi Me1, Swipe Elite 4G और Sansui Horizon 1S को 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Xolo Era 1X और Sansui Horizon 2S को 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Yu Yureka Note पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब इसे 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं 6,000 रुपये तक के फोन की बात करें तो Sansui Horizon 2 पर 1,500 रुपये, Yu Yunique 2 पर 500 रुपये, Ivoomi Me3,Ivoomi Me3S पर 1,801 रुपये, Xolo ERA 1X Pro पर 1,889 रुपये, Intex Aqua 5.5 VR Plus पर 700 रुपये, Panasonic P77 पर 800 रुपये, Intex Aqua Crystal Plus पर 2,491 रुपये, Elite 3 पर 1,555 रुपये, Elite Sense पर 2,200 रुपये और Intex Aqua 5.5 VR पर 1,350 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

वहीं 8,499 रुपये तक के फोन की बात करें तो इस रेंज में Meizu M5 को 1,500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 7,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। YU Yunique 2 Plus को 6,499 रुपये में, इनफिनिक्स हॉट 4 प्रो को 1,000 रुपये में, मेजू M3 नोट को 8,449 रुपये में, स्वाइप इलाइट पावर को 6,499 रुपये में, असूस अमेजन 2 लेजर ka 6,999 में, लावा X81 4जी को 6,499 रुपये में, मेजू M3 नोट 2 को 7,999, वहीं स्वाइप इलाइट मैक्स को 7,999 रुपये में और ZTE ब्लेड A2 प्लस को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply