Friday, July 26, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

बजाज की Pulsar NS160 लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य खूबियां

SI News Today

बाइक बनाने वाली भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने आज (30 जून) भारतीय मार्केट में अपनी नई बाइक पल्सर एनएस160 लॉन्च कर दी है। मुंबई में इसकी कीमत 80,648 रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। जीएसटी के चलते जहां एक तरफ सभी कंपनियां अपनी पुरानी बाइक और कारों के दाम घटाने में लगी हैं इस बीच बजाज ने इस नई बाइक को लॉन्च किया है। NS 160 पल्सर के 150CC और 180CC मॉडल के बीच मे एक बेहतर विकल्प होगा। बजाज ने इस नई पल्सर एनएस 160 में 160.3 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.3 bHP की पावर देता है। वहीं यह 6,500 आरपीएम पर 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक बॉक्स सैक्शन स्विंगआर्म के साथ आ रही है और इसकी बॉडी स्टील पेरिमीटर फ्रेम पर बनी है। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो बाइक में 240 एमएम का पेटल डिस्क फ्रंट में दिया गया है। वहीं इसके रियर में ड्रम आधारित ब्रेक दिए गए हैं। इसके लुक की बात करें तो यह बाइक अपनी ही फैमली की पल्सर एनएस200 जैसी दिखाई दिया है।

बजाज आटो के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल्स) इरिक वास ने कहा, नई पीढ़ी की पल्सर एनएस 160 ताकत, स्टाइंलिग और शानदार प्रदर्शन का ऐसा संयोजन है कि इस वर्ग की कोई अन्य बाइक इसका मुकाबला नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि एनएस160 को उतारने के साथ कंपनी देश में स्पोट्रर्स बाइक बाजार में अच्छी पकड़ हासिल करने का इरादा रखती है।

बजाज की इस बाइक के लॉन्च के बाद इसे मार्केट में टक्कर देने के लिए होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर, सुज़ुकी जिक्सर और यामाहा एफजेड-एस पहले से मौजूद हैं। बजाज की पल्सर फैमली में अब पल्सर 135, पल्सर 150, पल्सर 160, पल्सर 180, पल्सर एनएस200 और पल्सर 200 मौजूद हैं। बजाज की ये 6 बाइक्स भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत पसंद की जाती हैं। यह बाइक 1 जुलाई 2017 के बाद खुलकर सामने आएगी जब गुड्स और सर्विस टैक्स यानी जीएसटी भारत में लागू हो जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply