Saturday, November 30, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

यहां सबसे सस्ता मिल रहा है iPhone7, जानिए…

SI News Today

इनदिनों ई-कॉमर्स साइट अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर कई स्मार्टफोन पर भारी छूट मिल रही है. अमेजन पर ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ चल रही है जबकि फ्लिपकार्ट ‘बिग बिलियन सेल’ लेकर आया है. इस सेल में कई स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है. जानिए आईफोन 6 और आईफोन 7 पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट

आईफोन 6 (32 GB)
अमेजन पर कीमत- 14,793 रुपए
अमेजन पर आईफोन 6 को लेकर सबसे बढ़िया ऑफर चल रहा है. HDFC बैंक के क्रडिट या डेबिट कार्ड के जरिए इस ई-कॉमर्स साइट से आईफोन 6 खरीदने पर 10 फीसदी कैशबैक भी मिल रहा है. इस पर 10,341 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है.

आईफोन 7 (32GB)
फ्लिपकार्ट पर कीमत : 23,799 रुपए
आईफोन 7 फ्लिपकार्ट पर सबसे कम कीमत पर मिल रहा है. फ्लिपकार्ट और अमेजन 32 जीबी वेरिएंट वाले iPhone 7 को 39,999 रुपए में दे रहे हैं. पेटीएम मॉल पर यह 48,400 रुपए में मिल रहा है. हालांकि, इस पर 10,500 रुपए का कैशबैक ऑफर मिल रहा है. इसके बाद इसकी कीमत 37,966 रुपए हो जाती है. अमेजन इंडिया पर एक्सचेंज ऑफर के तहत आईफोन 7 (ब्लैक कलर) 28,658 रुपए में मिल रहा है. वहीं, फ्लिपकार्ट इस पर 15,300 रुपए का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. इसके बाद इस आईफोन की कीमत 23,799 रुपए में हो जाती है.

SI News Today

Leave a Reply