Friday, March 28, 2025
featuredटेक्नोलॉजी

19,658 रुपए में खरीदें One Plus 5, जानिए ऑफर…

SI News Today

इनदिनों ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट मिल रही है. अमेजन पर ‘ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल’ चल रही है जबकि फ्लिपकार्ट ‘बिग बिलियन सेल’ लेकर आया है.

इन सेल्स में वनप्लस 5,Honor 8 Pro, सैमसंग गलैक्सी S8 प्लस Plus और गूगल पिक्सल पर डिस्काउंट मिल रहा है. आइये जानते हैं कहां इन स्मार्टफोन्स पर सबसे बेहतर ऑफर मिल रहा है.

वनप्लस 5
अमेजन पर वनप्लस 5 एक्सक्लूसिवली सेल के लिए उपलब्ध है. यहां वनप्लस 5 पर 13,341 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. जिसके बाद कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को 19,658 रुपए में खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट Honor 8 Pro पर 23,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. इस ऑफर के बाद कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को 7,099 रुपए में खरीद सकते है.

सैमसंग गलैक्सी S8 प्लस
फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गलैक्सी S8 प्लस पर 20,000 रुपए तक एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. इस एक्सचेंज ऑफर के बाद कस्टमर्स इस स्मार्टफोन को 41,000 रुपए में खरीद सकते हैं. यह एक्सचेंज ऑफर 64 GB वेरिएंट के लिए है. इस स्मार्टफोन की असल कीमत 60,900 रुपए है.

SI News Today

Leave a Reply