Saturday, July 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Amazon पर 12 बजे से Redmi 4 की सेल

SI News Today

चीनी कंपनी शियोमी का स्मार्टफोन रेडमी 4, अमेज़न और कंपनी के पोर्टल Mi.com पर सेल के लिए एक बार फिर से लाए गए और लाने के महज 20 सेकेंड के भीतर ही सारे Redmi 4 बिक गए। सिर्फ इतना ही नहीं 1 मिनट में वेटिंग लिस्ट भी फुल हो गई। इससे पहले 23 मई को इसे ऑनलाइन सेल के लिए लाया गया था। इन फोन्स के मॉडल की  कीमत 6999 रुपये से लेकर 10,999 रुपये तक की होगी। वहीं अगर आप शियोमी के बजाए कोई दूसरा फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप लेनेवो K6 Power, Vibe K5 और Coolpad Note 5 के बीच में कोई चुन सकते हैं। आइए जानते हैं इन फोन्स के बारे में।

Lenovo Vibe K5
लेनोवो Vibe K5 में पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया था। वहीं इसमें अपग्रेड करके अब क्वालकॉम 64 बिट ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 616 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल-एचडी (720×1280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। फोन में 2GB RAM दी गई है। वहीं इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। यह स्मार्टफोन 4G LTE बैंड को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपोप दिया गया है। फोन ड्यूल सिम है और इसकी बैट्री 2750mAh की है जो रिमूवेबल है। इस फोन की लॉन्च के दौरान कीमत 6,699 रुपये थी लेकिन अपग्रेड होने के बाद इसका नया दाम 7,499 रुपये है।

Lenovo K6 Power
इसमें 5.0 इंच का HD IPS LCD टचस्क्रीन-डिसप्ले दिया गया है। 13MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा भी फोन में मौजूद है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 और बैट्री नॉन-रिमूवेबल Li-Po 4000 mAh की है। साथ ही इस फोन में बैक पर सेंसर प्रिंट फीचर भी दिया गया है। वहीं फोन में 3GB RAM है और 32GB स्टोरज। स्टोरेज को 256GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा 8MP का है। इसके अलावा इस फोन का एक खास फीचर यह भी है कि इसमें डॉल्बी एटमॉस-पावर्ड साउंड फीचर है। इस फोन की शुरुआती कीमत 10,480 रुपये है

Coolpad Note 5
इसमें 5.5 इंच की फुल FHD (1920×1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। वहीं इसकी बैट्री सबसे ज्यादा पावर की है जो 4010 mAh की है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 4GB की RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जसे बढ़ाकर 64GB तक किया जा सकता है। तीनों फोन्स की तुलना में Coolpad Note 5 में सबसे बड़ा, 18 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश लाइट भी है। वहीं इस फोन की कीमत 10,999 सिर्फ अमेजन पर ही है।

Xiaomi Redmi 4
शियोमी ने इस फोन के 3 मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इसे मैट ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया था। शुरुआती मॉडल में 2GB की रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है और इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी होगी, जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। सभी मॉडल्स की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

SI News Today

Leave a Reply