Saturday, July 27, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Gionee S10 स्मार्टफोन लॉन्च, 4 कैमरे वाले इस फोन में दी गई है 6GB की रैम

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी जियोनी ने अपना नया स्मार्टफोन Gionee S10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। जियोनी S10, S10B और S10C। इसके दो स्मार्टफोन S10 और S10C 9 जून से सेल के लिए उपलब्ध होंगे वहीं S10B को मार्केट में सेल के लिए आज (26 मई) से ही उपलब्ध करा दिया गया है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें दो फ्रंट कैमरे और दो ही रियर कैमरे दिए गए हैं। अभी इन स्मार्टफोन्स को जियोनी ने केवल चीन में ही लॉन्च किया है। यह फोन भारत में कब लॉन्च किए जाएंगे इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फीचर्स S10: जियोनी S10 में 5.5 इंच फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। S10 में हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है। जियोनी S10 में 3450mAH की बैटरी दी गई है। यह पिछले साल के जियोनी एस9 से बेहतर है। इसके कैमरे की बात करें तो जियोनी एस10 में एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जो 6पी लेंस व अपर्चर एफ/1.8 के साथ आता है। वहीं इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। जियोनी एस10 की कीमत 2,599 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है।

फीचर्स S10बी: जियोनी एस10बी में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें मीडियटेक हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में 3700 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जियोनी एस10बी की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। इसमें 13 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है।

फीचर्स S10C: इस स्मार्टफोन के रियर और फ्रंट में सिर्फ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। यह स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर पर पर काम करता है। फोन में 4GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसमें 3100 mAh की बैटरी दी गई है। जियोनी एस10सी की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। जियोनी एस10 के तीनों वेरिएंट के कनेक्टिविटी फीचर कंपनी द्वारा लॉन्च इवेंट में साझा नहीं किए गए।

SI News Today

Leave a Reply