Friday, July 26, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

GST आने के बाद Mahindra, Tata, Hyundai और Maruti की कौन सी कार्स हो गई हैं सस्ती

SI News Today

1 जुलाई को जीएसटी के लागू होने के बाद कई चीजों और सेवाओं की कीमतों में बदलाव हुए हैं। इसका सीधा असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ा है। नए टैक्स रिफॉर्म से कई कारों की कीमतें कम हुई हैं। यह गाड़ियां छोटे सेग्मेंट से लेकर SUV कैटेगरी तक की हैं। वहीं 1500 cc तक के इंजिन्स की कार्स के दामों में भी कमी आई है। तो आइए जानते हैं किन कारों की कीमत कम हुई हैं।

Mahindra
देश नामी ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरिंग कंपनियों में से एक महिंद्रा की कुछ कार्स जीएसटी आने के बाद सस्ती हो गईं हैं। आइए जानते हैं किन गाड़ियों की कीमत क्या होगी।

KUV100
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.58 लाख से 6.92 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.48 लाख से 6.80 लाख रुपये।

Thar
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.27 लाख से 8.99 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 6.15 लाख से 8.84 लाख रुपये।

Scorpio
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.40 लाख से 14.60 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.90 लाख से 14.10 लाख रुपये।

Tata
जीएसटी का सीधा असर टाटा की Hexa, Tiago, Tigor और Safari Storme जैसी कार्स पर पड़ा है। आइए जानते हैं इनकी कीमत क्या होगी। वैसे तो उच्चतम जीएसटी टैक्स स्लैब 28 फीसद का है लेकिन अलग-अलग सेग्मेंट्स की श्रेणी के हिसाब से यह 1 फीसद से 15 फीसद तक हैं।

Tata Tiago
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.30 लाख से 5.85 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 3.22 लाख से 5.76 लाख रुपये।

Tata Tigor
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख से 7.09 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख से 6.98 लाख रुपये।

Safari Storme
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 10.64 लाख से 15.63 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.83 लाख से 14.81 लाख रुपये।

Hexa
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 11.99 लाख से 17.66 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख से 16.16 लाख रुपये।

Maruti Suzuki
कंपनी की कई गाड़ियों की कीमत में कटौती देखने को मिली है। Alto 800, Ciaz, Ignis, Brezza समेत कई कार्स की कीमत पर जीएसटी का असर देखने को मिला है। कई कार्स पर अच्छे डिस्काउंट्स भी मिल रहे हैं।

Alto 800
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.51 लाख से 3.76 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.46 लाख से 3.70 लाख रुपये।

Ignis
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.59 लाख से 7.80 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.50 लाख से 7.70 लाख रुपये।

Vitara Brezza
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.26 लाख से 9.66 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.22 लाख से 9 लाख रुपये।

Ciaz
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.73 लाख से 10.52 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख से 10.24 लाख रुपये।

Hyundai
जीएसटी आने के बाद Grand i10, Elite i20, Verna समेत कई कार्स की कीमतों में फर्क देखने को मिला है।

Grand i10
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.63 लाख से 7.38 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 4.53 लाख से 7.28 लाख रुपये।

Elite i20
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख से 9.09 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 5.24 लाख से 8.96 लाख रुपये।

Verna
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.96 लाख से 13.17 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.68 लाख से 12.89 लाख रुपये।

Creta
जीएसटी से पहले- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 9.29 लाख से 14.64 लाख रुपये।
जीएसटी के बाद- दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख से 13.54 लाख रुपये।

SI News Today

Leave a Reply