Friday, May 17, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Meizu Pro 7, Meizu Pro 7 Plus हुआ लॉन्च, जाने खास फीचर

SI News Today

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Meizu ने अपने दो स्मार्टफोन Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus लॉन्च कर दिए हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के पीछे भी एक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। प्रो7 ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में जबकि प्रो 7 प्लस ब्लैक, मैट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मेजू प्रो 7 के हीलियो पी25 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 2,880 युआन (करीब 27,400 रुपये) जबकि हीलियो एक्स30 वेरिएंट (128GB) की कीमत 3,380 युआन (32,200 रुपये) होगी। प्रो 7 प्लस के 6GB रैम और 64GB इंटरनल वेरिएंट की कीमत 3,580 युआन (करीब 32,200 रुपये) जबकि 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वेरिएंट की कीमत 4,080 युआन (करीब 38,800 रुपये) के आसपास होगी।

मेजू प्रो 7 और मेजू प्रो 7 प्लस की बिक्री चीन में 5 अगस्त से शुरू होगी। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इन स्मार्टफोन्स के रियर पर मौजूद डिस्प्ले को नोटिफिकेशन, मौसम, समय और म्यूजिक के अलावा कई दूसरे कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है। रियर स्क्रीन की सबसे अहम खासियत है कि इसे रियर कैमरे से सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

फीचर्स Meizu Pro 7: इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें एक सुपर एमोलेड रियर डिस्प्ले भी है जो 1.9 इंच की है। फोन में 2.5 गीगाहर्ड्ज का मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर दिया है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB है। इसके अलावा 2.6 गीगाहर्ड्ज प्रोसेसर के साथ भी इसका एक मॉडल है जिसकी इंटरनल मैमोरी 128GB की है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000mAH की बैटरी दी गई है।

फीचर्स Meizu Pro 7 Plus: इसमें 5.7 इंच की क्वाड एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसके रियर में भी एक 1.9 इंट की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके भी कंपनी ने दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें 2.6 गीगाहर्ड्ज का मीडियाटेक हीलियो X30 डेका कॉर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम दी गई है। इसमें 64GB और 128GB के दो मॉडल उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,500mAH की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इनमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही फोन डुअल सिम 4जी सपोर्ट के साथ आते हैं। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करेंगे।

SI News Today

Leave a Reply