Thursday, July 25, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Nokia के स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा 27 GB तक फ्री डेटा

SI News Today

नोकिया ने 13 जून को भारत में Nokia 3, nokia 5 और nokia 6 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इन स्मार्टफोन्स के साथ अब फ्री डेटा का ऑफर आया है। यह फ्री डेटा वोडाफोन यूजर्स को मिलेगा। वोडाफोन ने नया नोकिया 3 और नोकिया 5 स्मार्टफोन खरीदने वालों को फ्री में 12GB डेटा देने का ऑफर निकाला है। यह वोडाफोन के प्रीपेड यूजर्स के लिए है। इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि प्रीपेड यूजर को अपने नंबर पर कम से कम 1GB डेटा का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ 4GB डेटा फ्री मिलेगा। यह ऑफर तीन महीने या तीन रिचार्ज के लिए है। इस तरह से इसके साथ 12 GB डेटा फ्री मिल रहा है। नोकिया 6 खरीदने पर 27GB डेटा फ्री मिलेगा। इसके लिए भी कंपनी ने यही शर्त रखी है कि प्रीपेड यूजर को कम से कम 1GB डेटा का रिचार्ज कराना होगा। इसके साथ 9GB डेटा फ्री मिलेगा। यह भी तीन महीने या तीन रिचार्ज पर ही मिलेगा। इस तरह इसके साथ 27 GB डेटा फ्री मिलेगा। हालांकि अभी सेल के लिए मार्केट में केवल नोकिया 3 ही मौजूद है।

नोकिया 3 फीचर्स: इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। फोन क्वाडकोर मीडिया टेक MT6737 प्रोसेसर के साथ आएगा। फोन में 16 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा इसमें 2GB की रैम दी गई है। नोकिया 3 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए भी इसमें 8 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। पॉवर बैकअप के लिए फोन में 2650 mAh की बैटरी दी गई है।

नोकिया 5 फीचर्स: नोकिया 5 में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 16 GB की इंटरनल मेमोरी और 2GB की रैम दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नोकिया 5 में 3000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करेगा। यह ब्लू, कॉपर, ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा।

नोकिया 6 फीचर्स: नोकिया 6 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64GB की इंटरनल मेमोरी और 4GB की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन नूगा 7.0 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000mAH की बैटरी दी गई है। नोकिया 6 के होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply