Friday, July 26, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Xiaomi Mi TV 4A हुई भारत में लॉन्च

SI News Today

Xiaomi ने दुनिया का सबसे सस्ता 32 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। लॉन्च करने के साथ ही कंपनी अपने इस स्मार्ट टीवी पर डिस्काउंट भी दे रही है। Xiaomi Mi TV 4A वजन के मामले में भी बहुत हल्का है। इसका कुल वजन 3.9 किलोग्राम है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,099 यूआन (करीब 10,500 रुपये) रखी है। पहली बार इसे 23 जुलाई को सेल किया जाएगा। इसके साथ ही शियोमी अपने इस स्मार्ट टीवी पर 100 यूआन (करीब 1,000 रुपये) का डिस्काउंट भी देगी। शियोमी Mi टीवी अभी केवल चीनी मार्केट में ही सेल किए जाते हैं। इस टीवी को भी चीन में ही सेल किया जाएगा। कंपनी के पहले से ही चीनी मार्केट में कई टीवी मौजूद है। 32 इंच का यह टीवी कंपनी का सबसे छोटा टीवी है। भारत में शियोमी अपनी टीवी सीरीज को कब लेकर आएगी, कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

कंपनी ने Xiaomi Mi TV 4A सीरिज को मार्च 2017 में पहली बार पेश किया था। यह टीवी बहुत हल्के हैं। इसका कारण है कि इनमें प्लास्टिक हॉजिंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके स्टैंड सहित इसका वजन महज 3.94 किलोग्राम है। इसके फीचर्स की बात करें तो 32 इंच की डिस्प्ले वाले इस टीवी में 1.5 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर मेल-450 MP3 जीपीयू के साथ दिया गया है। इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन भी 1,366X768 पिक्सल का है। स्मार्ट टीवी की काम करने की स्पीड तेज रहे इसके लिए इसमें 1GB की रैम दी गई है। दमदार साउंड के लिए इसमें 5वॉट के 2 स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। सबसे खास बात कि इस टीवी को 178 डिग्री के एंगल से देखने पर भी पिक्चर साफ दिखाई देगी।

कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Mi TV 4A में दो एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इसमें एक ऑडियो वीडियो (एवी) पोर्ट भी दिया गया है। एस/पीडीआईएफ आउटपुट भी सपोर्ट करता है। इनके अलावा एक यूएसबी पोर्ट और एक कनेक्टर भी दिया गया है। यह टीवी शियोमी के टीवी पैच वॉल सिस्टम पर काम करता है। गौरतलब है कि मार्च में चीन में कंपनी ने 43 इंच, 49 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी लॉन्च किए थे। उस समय इनकी शुरूआती कीमत 2,099 यूआन (करीब 20,000 रुपये) रखी गई थी।

SI News Today

Leave a Reply