Monday, November 27, 2023
featuredदुनिया

अफगानिस्तान से पाकिस्तान में चार मिसाइलें दागी गईं

SI News Today

अफगानिस्तान से रविवार को दागी गईं चार मिसाइलें अफगान सीमा से लगी उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में गिरीं, जिससे बाशिंदों के बीच दहशत फैल गई।

राजनीतिक प्रशासन के मुताबिक मिसाइलें अफगानिस्तान के पकटिया प्रांत से उपरी कुर्रम एजेंसी में दागी गई थीं। दूरदराज के पाराचिनार शिंगक इलाके में एक मिसाइल एक मस्जिद से टकराई जबकि एक ने एक दुकान को नष्ट कर दिया। वहीं, कचकीना इलाके में दो मिसाइलें एक कब्रिस्तान में गिरी।

अधिकारियों ने बताया कि दुकान पर मिसाइल गिरने के बाद बाशिंदों में दहशत है। बहरहाल, किसी की जान जाने की खबर नहीं है।

SI News Today

Leave a Reply