Thursday, July 25, 2024
featuredदुनिया

अमेरिका: बास्केटबॉल खिलाड़ी को हिजाब पहनने के कारण मैच से किया बाहर

SI News Today

अमेरिका में हाईस्कूल की 16 साल की मुस्लिम लड़की को पूरे सत्र में खेलने के बावजूद क्षेत्रीय बास्केटबॉल फाइनल्स में खेलने की स्वीकृति नहीं दी गई क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था.

मैरीलैंड में गेथ्सबर्ग के वाटकिंस मिल हाईस्कूल की जेनान हायेस ने सत्र के शुरूआती 24 मैच बिना किसी समस्या के खेले लेकिन कुछ हफ्ते पहले सिर में कपड़ा बांधने के कारण उन्हें हाईस्कूल बास्केटबाल मैच से प्रतिबंधित कर दिया गया.

हायेस को गेथ्सबर्ग में तीन मार्च को क्षेत्रीय हाईस्कूल चैम्पियनशिप में खेलने की स्वीकृति नहीं मिली और उनके कोचों को कहा गया कि वह सिर में स्कार्फ बांधने के कारण नहीं खेल सकती.

कोच दोनिता एडम्स ने सीबीएस बाल्टीमोर से कहा, ‘‘हमें कभी इस नियम के बारे में सूचना नहीं दी गई.’’ इसके बाद कोच को हायेस को बाहर बैठाना पड़ा.

एडम्स ने कहा, ‘‘मैं उसकी ओर नहीं देखना चाहती क्योंकि उसे नहीं बता सकती कि वह क्यों नहीं खेल पाई.’’ हायेस ने कहा, ‘‘मैं दुखी, गुस्से में हूं, मेरे अंदर काफी भावनाएं हैं.’’

SI News Today

Leave a Reply