Saturday, July 27, 2024
featuredदुनिया

इमरान खान को पाकिस्तान की संसद में कहा गया ‘गद्दार’, हुई हाथापाई

SI News Today

पाकिस्तानी संसद में गुरुवार को सत्तारूढ़ पीएमएल (एन) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और पूर्व कप्तान इमरान खान को ‘गद्दार’ कह दिया, जिसके बाद संसद में हाथापाई हो गई. पीएमएल (एन) के सांसद मियां जावेद लतीफ ने कौमी असेंबली में चर्चा के दौरान कहा कि हाल में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान (पीटीआई) अध्यक्ष इमरान खान का रुख ‘गद्दारों’ जैसा था, क्योंकि उन्होंने लाहौर में फाइनल मैच का विरोध किया और विदेशी खिलाड़ियों का मजाक उड़ाया.

जैसे ही लतीफ संसद से निकलने वाले थे, पीटीआई के मुराद सईद से उनकी तीखी नोक-झोंक हो गई. मामला हाथा-पाई तक पहुंच गया. बहरहाल, दूसरे सांसदों ने हस्तक्षेप किया और मामले को काबू से बाहर निकलने से बचा लिया. बाद में, सईद ने कहा कि सत्तारूढ़ सांसद उनके नेता को गद्दार नहीं कह सकते. उन्होंने कौमी असेंबली के स्पीकर से कहा कि वह इस घटना का नोटिस लें. पीएमएल (एन) के तलाल चौधरी ने पीटीआई पर संसद के अंदर और बाहर जान-बूझ कर अप्रिय स्थिति बनाने का आरोप लगाया.

SI News Today

Leave a Reply