इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिण में आज जांच चौकी के पास एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने जांच चौकी के पास तलाशी के लिए खड़े अन्य वाहनों के पास जाकर अपने ट्रक को बम से उड़ा लिया जिसके कारण वहां खड़े अन्य वाहन भी धमाके की चपेट में आ गए।
हालांकि, इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह धमाका ऐसे समय में हुआ है जब इराकी सेना मोसुल में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से लड़ रही है।