Friday, March 29, 2024
featuredदुनिया

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी से मास्को में मुलाकात करेंगे व्लादिमीर पुतिन

SI News Today

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मंगलवार को मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात से सीरिया में दोनों के अगले कदम का संकेत मिलेगा। यह रूहानी का रूस का पहला आधिकारिक दौरा है।

सीरिया शासन के दोनों समर्थक देश 6 वर्ष से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने और शांति वार्ता में अमेरिकी प्रभाव को कम करने के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं। ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम गासेमी ने इस दौरे से पहले कहा था कि दोनों नेता ‘‘आतंकवाद निरोध और चरमपंथ निरोध’’ के साथ-साथ ‘‘क्षेत्रीय मुद्दों खासकर सीरियाई संकट और इसे खत्म करने के तरीकों’’ पर चर्चा करेंगे।

ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार रूहानी रूस के साथ दस आर्थिक सहयोग समझौते कर सकते हैं। रूस के सरकारी मीडिया के मुताबिक सोमवार को रूहानी ने प्रधानमंत्री दामित्री मेदवेदेव से मुलाकात की थी। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनके इस दौरे से संबंध नई राह पर बढ़ेंगे। सीरिया के संदर्भ में ईरान और रूस एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं, ये दोनों देश राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन को मजबूती दे रहे हैं।

SI News Today

Leave a Reply