इंटरनेशनल डेस्क. एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फोन टैपिंग के आरोपों को नकार दिया है। ट्रम्प ने शनिवार को ट्वीट कर आरोप लगाया था कि उनके राष्ट्रपति चुने जाने के एक महीने पहले ओबामा प्रशासन ने उनके फोन की टैपिंग करवाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोमी ने अमरीकी न्याय विभाग से पिछले साल चुनाव अभियान के दौरान बराक ओबामा की ओर से फो टैपिंग के आरोपों को नकारने को कहा है।