Saturday, July 27, 2024
featuredदुनिया

कंसास हमला: भारतीय की जान बचाने वाले को मिला 1 लाख डॉलर का इनाम

SI News Today

कंसास प्रांत में पूर्व अमेरिकी नौसैनिक एडम पुरिंटन ने 2 भारतीयों समेत 3 लोगों पर गोली चला दी थी. इस घटना में 32 साल के श्रीनिवास कुचीवोतला की अस्पताल में मौत हो गई थी. वहीं 32 साल के आलोक मदासानी घायल हो गए थे. ये हमला 22 फरवरी की शाम, ओलेथ शहर के ऑस्टिन बार एंड ग्रिल रेस्तरां में हुआ था. इस हमले में भारतीयों को बचाते हुए इएन ग्रिलॉट नामक एक 24 साल के अमेरिकी भी घायल हो गए थे.

 इएन ग्रिलॉट- ‘अमेरिका का सच्चा हीरो’
अपनी जान की परवाह न करते हुए, एक भारतीय के लिए बुलेट लेने वाले इएन ग्रिलॉट को ह्यूस्टन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने ‘अमेरिका का एक सच्चा हीरो'(A True American Hero) के रूप में सम्मानित किया है. जिसमें उन्हें अपने गृहनगर कंसास में एक घर खरीदने की मदद के लिए 1 लाख डॉलर दिए गए हैं. उन्हें ये सम्मान इंडिया हाउस ह्यूस्टन के 14वें वार्षिक समारोह में दिया गया है.
इएन ग्रिलॉट- ‘आगे भी लोगों में आशा और प्यार जगाने का काम करुंगा’
अमेरिका के भारतीय राजदूत नवतेज सर्ना ने इयान को इस समारोह में 1 लाख डॉलर का चेक सौंपा.

इयान ने इस पर कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं अगर शूटर को रोकने की कोशिश न करता तो शर्म से जी भी पाता या नहीं. अब मेरे पास दुनिया को देने के लिए एक बहुत शक्तिशाली संदेश है. अगर मैं लोगों में आशा और प्यार जगा सकता हूं, तो मैं इस दिशा में ही काम क्यूं न करूं?’

SI News Today

Leave a Reply