Friday, July 26, 2024
featuredदुनियादेश

कटप्पा ने राजमाता के कहने पर बाहुबली को मारा, Bahubali 2: सच आया सामने,

SI News Today

मुंबई. 270 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई भारत की अब तक की सबसे महंगी मूवी ‘बाहुबली-2’ आज रिलीज हो गई है। इसी के साथ ही पहले पार्ट के रिलीज के 22 महीने बाद अब लोगों को इसका जवाब भी मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…? वैसे एक लाइन में इसका जवाब ये है कि कटप्पा ने राजमाता शिवगामी के कहने पर बाहुबली को मारा था। मूवी में इसका कारण डिटेल में बताया गया है। हालांकि, मूवी से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं जो ना ‘बाहुबली-2’ में देखने को मिलेंगी। और ना ही अब तक कभी सामने आईं हैं।आज आपको बाहुबली की मेकिंग, फाइनेंसिंग और शूटिंग के दौरान के कई ऐसे ही सीक्रेट्स बताने जा रहा है। ये बातें बाहुबली के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा, डायरेक्टर एसएस राजामौलि, कहानीकार विजयेंद्र प्रसाद और बाकी क्रू-मेंबर्स ने हमारे जर्नलिस्ट रोहिताश्व कृष्ण मिश्रा को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताई हैं। बता दें, तीनों का एकसाथ किसी भी मीडिया को दिया ये पहला इंटरव्यू है। तो बाहुबली को कभी नहीं मारता कटप्पा…
– बाहुबली की शुरुआती स्क्रिप्ट में कटप्पा द्वारा बाहुबली को मारे जाने का प्लान नहीं था। इस सीन की जगह कहानी कुछ और ही थी।
– बजरंगी भाईजान और बाहुबली जैसी मूवी की कहानी लिख चुके कहानीकार विजयेंद्र ने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया, ‘पहले हमनें कटप्पा और बाहुबली के इस ड्रामैटिक सीन को कहानी में ऐड नहीं किया था। लेकिन जब मूवी क्रू ने फिल्म में ड्रामा ऐड करने को कहा, उसके बाद ये सीन सबसे आखिरी में जोड़ा गया।’
– ‘अगर ड्रामे की डिमांड ना होती तो शायद ये सवाल वायरल ना हो पाता कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा…? आज ये मूवी की जान है।’

बाहुबली को मारने वाले सीन की शूटिंग से पहले 150 लोगों ने ली थी गोपनीयता की शपथ
– मूवी के एक क्रू-मेबर ने नाम ना डिस्क्लोज करने की शर्त पर बताया, ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा… इस सीन को शूट करने को लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने बहुत सीक्रेसी रखी थी। शूटिंग के दौरान पहले कुछ इंफॉर्मेशन लीक भी हुईं थीं। इसी के चलते करीब 150 क्रू-मेंबर्स से बॉन्ड भरवाकर गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई थी।’
– ‘ये बॉन्ड खास तौर से तब भरवाया गया, जब कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा वाले सवाल का जवाब शूट किया जाना था। इतना ही नहीं, इस बॉन्ड में ये भी क्लियर था कि इस सीन से जुड़ी इंफॉर्मेशन लीक करने पर फाइनेंशियल पेनाल्टी और सजा दोनों हो सकती है। कई दिन तक तो सेट पर हमारे फोन ऑफ करवा लिए गए थे।’
– ‘चूंकि मूवी की पूरी जान इसी सवाल का जवाब है ऐसे में डायरेक्टर को डर था कि कहीं ये लीक हो गया तो तगड़ा नुकसान होगा।’
जब पैसों की कमी के चलते कैंसिल होने की कगार पर आ गई थी ‘बाहुबली’ मूवी…
पैसे थे नहीं, कैंसिल करने की कगार पर पहुंच गई थी ‘बाहुबली’
– बाहुबली प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा से खास बातचीत में बताया, ‘पार्ट-1 और 2 दोनों मिलाकर मूवी की कॉस्टिंग करीब 450 करोड़ है। हमारे लिए सबसे ज्यादा मुश्किल फंड अरेंज करना ही था। हमारे पास जो पैसे थे वो खत्म हो गए थे। चूंकि मूवी पर पहले ही बहुत खर्च हो चुका था इसलिए मार्केट में भी हमें कोई आसानी से पैसा नहीं दे रहा था।’
– ‘ऐसे में एक समय ये भी लगने लगा था कि फंड की कमी के चलते अब मूवी कैंसिल हो सकती है। लेकिन हमें ये भी पता था कि मूवी को बंद करने की च्वाइस हमारे पास नहीं है। बाद में रामोजी फिल्म सिटी और बाकी फाइनेंसर्स से पैसा मिला। और मूवी कम्प्लीट हो सकी।’
– बता दें, शोबु हैदराबाद की कंपनी आर्क मीडिया के सीईओ भी हैं। बाहुबली के लिए फंड अरेजमेंट शोबु और उनकी कंपनी ने ही करवाए थे।
‘बाहुबली’ और ‘भगवान कृष्ण’ का आपस में है ये कनेक्शन
– बाहुबली के कहानीकार का कहना है, ‘ये पूरी तरह से फिक्शन मूवी है। कोई भी कैरेक्टर रिएल स्टोरी से मैच नहीं करता है। हां ये जरूर है कि मैंने बाहुबली को भगवान कृष्ण की महाभारत से इन्सपायर हो लिखा है।’
– ‘बिज्जलदेव कैरेक्टर महाभारत के शकुनि मामा जैसा कुछ है। भल्लालदेव दुर्योधन जैसा है, जिसे लगता है उसके साथ गलत हुआ है और हर हाल में साम्राज्य पाना चाहता है। महेंद्र कुछ-कुछ कृष्ण और राम की तरह है। कटप्पा रामायण के हनुमान की तरह महिष्मति राज्य की सेवा करता है। कुल मिलाकर बाहुबली मूवी महाभारत और रामायण से इन्सपायर है।’
– ‘इस इन्पीरेसन के चलते ही बाहुबली इतनी बड़ी हिट हो सकी है।’
500 से 2000 लोग मिलकर बनाते थे मूवी सेट, डेली 4 क्रेन की लेते थे मदद
– डायरेक्टर राजामौली ने बताया, ‘मूवी की स्क्रिप्टिंग के दौरान हमारी सबसे बड़ी डिमांड युद्ध, मार-धाड़, लड़ाई, टेक्नोलॉजी का जबरदस्त यूज जैसी चीजें थीं। प्रभास के रूप में हमनें मूवी का एक्टर पहले ही तय कर लिया था। बाद में उसकी पर्सनाल्टी और इन सारी रिक्वायरमेंट के आधार पर विजयेंद्र को स्क्रिप्टिंग के लिए कहा गया था।’
– ‘इतनी हैवी स्क्रिप्ट के चलते ही हमें हैवी सेट की जरूरत पड़ी। लगभग डेली 500 से 2 हजार लोग सेट बनाने और इन्स्टॉल करने का काम करते थे। 3-4 क्रेन सेट को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए खड़ी रहती थी।’

 

– ‘इतना ही नहीं, हमनें सांड से लेकर मूवी में दिखने वाले बाकी जानवर भी मशीनी बनाए थे। मास्क बनाने में भी टीम को बहुत मेहनत करनी पड़ी।’
100 दिन में शूट हुआ था 2 मिनट का सबसे मुश्किल सीन
– प्रोड्यूसर यरलागड्डा ने बताया, ‘बाहुबली-2 का सबसे मुश्किल सीन लास्ट की लड़ाई को शूट करना था। 2 मिनट के सीन की शूटिंग में हमें करीब 100 दिन लग गए थे।’
– ‘सबसे मुश्किल होने के साथ ही इस सीन को शूट करने में हमारा सबसे ज्यादा पैसा खर्च हुआ। क्लाइमेक्स में युद्ध की शूटिंग मूवी का सबसे महंगा सीन भी है।’
– ‘VFX और टेक्नोलॉजी की बात करें तो पार्ट-1 और पार्ट-2 मिलाकर करीब 90 करोड़ रुपए अकेले इस पर खर्च हुआ है। वहीं, करीब 68 करोड़ रुपए सेट बनाने और आर्ट वर्क में लगा है।’
12 महीने में पहले तैयार हुआ स्पेशल कैमरा बना, फिर उससे की गई बाहुबली की शूटिंग
– मूवी के टेक्नीकल टीम के एक मेंबर ने बताया, ‘चूंकि हमारा टारगेट फिक्शन स्टोरी पर बनी मूवी को रियल लाइफ में फील कराना था। इसलिए शूटिंग के लिए पहले स्पेशल VR सुपर कम्प्यूटर कैमरा बनाया फिर उससे पूरी मूवी शूट हुई।’
– ‘इस स्पेशल कैमरे और टेक्नोलॉजी को तैयार करने में 12 महीने का टाइम लगा। कैमरे में लॉम्बरयॉर्ड गेम इंजन का भी यूज किया गया। जिससे मूवी के हर सीन में दर्शक को 360 डिग्री का रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलेगा।’ 

SI News Today

Leave a Reply