Saturday, July 27, 2024
featuredदुनिया

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय पार्क एजेंसी को दान में दी अपनी पहली सैलरी

SI News Today

व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना वेतन का एक हिस्सा अमेरिकी राष्ट्रीय पार्क सेवा को दान करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने कल घोषणा की कि ट्रंप ने 2017 की पहली तिमाही का वेतन पार्क, स्मारकों एवं अन्य प्रकार के संरक्षण करने वाली सरकारी एजेंसी को दान करने का निर्णय किया है।  उन्होंने, व्हाइट हाउस प्रेस रूम में खाने-पीने के यादगार पलों के बीच कहा, ‘‘यह मेरा सौभाग्य ह कि मैं, अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से 78,333 डालर का चेक गृह मंत्री रयान जिंके को सौंप रहा हूं।’

बता दें कि हाल ही खबर आई थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवांका ट्रंप अपने पिता के अवैतनिक सलाहकार के तौर पर एक और पदभार संभालेंगी। व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि इवांका संघीय कर्मी के तौर पर अपने काम के लिए वेतन नहीं लेंगी। उनके पति जारेद कुशनेर राष्ट्रपति के वरिष्ठ सहयोगी के तौर पर काम करते हैं। वह एक रियल एस्टेट कारोबारी हैं और वह भी अपनी सेवाओं के लिए वेतन नहीं लेते हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘हम बहुत खुश हैं कि इवांका ट्रंप ने राष्ट्रपति की बेटी होने के नाते और राष्ट्रपति के समर्थन में अपनी अभूतपूर्व भूमिका के लिये यह कदम उठाने का फैसला किया है।’

उसने कहा, ‘‘अवैतनिक कर्मी के रूप में इवांका की सेवायें नैतिकता, पारदर्शिता के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं को मजबूत करती हैं और उन्हें (इवांका को) अमेरिकी लोगों के लिए वास्तविक नीतिगत लाभों को पहुंचाने की पहलों का नेतृत्व करने का अवसर देती हैं जो उन्हें पहले नहीं मिला था।’’डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद इवांका पिछले कुछ माह से नियमित तौर पर व्हाइट हाउस में उपस्थित रहती हैं। यहां उनका एक कार्यालय भी है।

गौरतलब है कि इससे पहले 14 मार्च को खबर आई थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साल के अंत में अपना वार्षिक वेतन 4,00,000 डॉलर परमार्थ कार्यों के लिये दान कर देंगे। प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने कल दैनिक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राष्ट्रपति चाहते हैं कि उनके इस परमार्थ कार्य में मीडिया उनकी मदद करे। वैसे तो अक्सर ट्रंप मीडिया की आलोचना करती रही है । स्पाइसर ने कहा, ‘ राष्ट्रपति साल के अंत में अपना वेतन दान करना चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका के लोगों के लिये यह संकल्प लिया है। ’

SI News Today

Leave a Reply